ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू के दो विद्यार्थी चयनित

ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू के दो विद्यार्थी चयनित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से मूव अहेड कंसल्टेंसी ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एमएससी (खाद्य प्रौद्योगिकी) के दो विद्यार्थियों का चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विवि अपने आधुनिक पाठ्यक्रम और मजबूत बुनियादी ढांचे के साथ एक कुशल, आत्मविश्वासी और उद्योग-तैयार कार्य बल तैयार करने के लिए समर्पित है। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान मूव अहेड कंसल्टेंसी की एचआर मैनेजर और गुजवि की 2009-11 बैच की पूर्व छात्रा कीर्तिका ने बताया कि मूव अहेड कंसल्टेंसी एक व्यापक खाद्य नियामक सेवा प्रदाता है। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि ड्राइव में एमएससी खाद्य प्रौद्योगिकी के 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस ड्राइव में प्री-प्लेसमेंट टॉक, समूह चर्चा और साक्षात्कार चरण शामिल रहे। सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थी एमएससी खाद्य प्रौद्योगिकी कार्यक्रम से हर्षिका और अनन्या मेहता हैं।