एक शोधार्थी सहित दो प्राध्यापकों को मिला पेटेंट

 कुलपति ने दी बधाई। 

एक शोधार्थी सहित दो प्राध्यापकों को मिला पेटेंट

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन्स विभाग की शोधार्थी संगीता यादव, प्राध्यापक डा. प्रीति गुलिया तथा प्रो. नसीब सिंह गिल को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय से पेटेंट प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। डीप कम्प्रेस विडियो कोडेक- विडियो एनालिटक्स फ्रेंडली स्मार्ट विडियो कम्प्रेशन सिस्टम आविष्कार पर ये पेटेंट प्रदान किया गया है। 

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने कार्यालय में इन तीनों पेटेंट धारको से इंटैरेक्ट करते हुए इस विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। एमडीयू कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय समुदाय को इस उपलब्धि पर गर्व है। कुलपति ने कहा कि इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय के अन्य प्राध्यापक तथा शोधार्थी भी इन्नोवेटिव पेटेंट करने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने इस पूरे पेटेंट की विस्तृत जानकारी पेटेंट धारकों से ली। 

इस मौके पर कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन, सीडीसी प्रो. ए. एस. मान, सेंटर फॉर आईपीआर स्टडीज के निदेशक प्रो. हरीश दूरेजा, डा.राजीव के कपूर ने भी इस पेटेंट के लिए प्रो. नसीब सिंह गिल, डा. प्रीति गुलिया व शोधार्थी संगीता यादव को बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रो. गिल ने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, एमडीयू प्रशासन और सेंटर फॉर आईपीआर स्टडीज का सहयोग के लिए आभार जताया।