वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 42 हजार रुपये से ज्यादा की ठगी में शामिल दो काबू
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 42 हजार रुपये से ज्यादा की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है।
प्रभारी थाना अर्बन एस्टेट निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि हाल वसंत विहार रोहतक निवासी नीतांशु की शिकायत पर जांच में पता चला कि नीतांशु के पास वर्क फ्रॉम होम के लिये टेलीग्राम पर मैसेज आया। उन्होंने नीतांशु को बताया कि होटल रिव्यू देने के 6 टास्क करने होंगे, जिसमें प्रत्येक टास्क पर उसे 40 रुपये मिलेगे। 5 टास्क करने के बाद नीतांशु को छठा टास्क करने के लिये 1010/- रुपये लगाने के लिये कहा। नीतांशु ने दिए गए यूपीआई पर रुपये ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद टास्क पूरा करने पर उसे 1513 रुपये वापस मिल गये। नीतांशु से उसके बाद होटल के 11 टास्क पूरे करवाए और 12वें टास्क करने पर उससे 3030/- रुपये मांगे। उसने रुपये ट्रांसफर कर दिये। टास्क पूरा करने पर उन्होंने 4326/- रुपये वापस भेज दिए। आगे टास्क पूरा करवाने के नाम पर उससे 7100/- व 31520/- रुपये ट्रांसफर करवा लिए। नीतांशु द्वारा अपने कमीशन के रुपये वापस मांगने पर उन्होंने कहा कि वो उन्हें और रुपये भेजे, जिसका कमीशन बाद में एक साथ ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
मामले की जांच के दौरान 6 नवंबर 2025 को आरोपी मोहम्मद मुबारिक निवासी भूतिया वास इद का मोहल्ला, चुरू (राजस्थान) व मोहम्मद बिलाल निवासी आथुना मोहल्ला, चुरु (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि आरोपी मोहम्मद मुबारिक ने अपना खाता बेचा था। आरोपी अपना पता बदलकर अन्य ठिकानों पर रह रहा था। वहीं, मोहम्मद बिलाल ने फ्रॉड की राशि एटीएम कार्ड के माध्यम से निकाली।
Girish Saini 

