ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए के दो छात्रों का 5.5 लाख रूपए वार्षिक पैकेज पर चयन

ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए के दो छात्रों का 5.5 लाख रूपए वार्षिक पैकेज पर चयन

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित मेवरिक्स एजुकेशन कंपनी की ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए कार्यक्रम के दो छात्रों का चयन हुआ है।

 

चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विवि का उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा छात्रों को गतिशील व्यावसायिक परिवेश में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक क्षमताओं से लैस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई दी।

 

प्लेसमेंट प्रक्रिया के तहत मेवरिक्स एजुकेशन की एचआर टीम से पूर्णिमा चौधरी (एचआर) ने प्री-प्लेसमेंट सत्र में विद्यार्थियों को कंपनी की कार्य संस्कृति, संचालन क्षेत्रों और प्रोजेक्ट इकोसिस्टम से परिचित कराया। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया में कुल 28 एमबीए छात्रों ने भाग लिया। प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक, ऑनलाइन टेस्ट और व्यक्तिगत वर्चुअल इंटरव्यू शामिल थे। सहायक निदेशक (प्लेसमेंट) डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में एमबीए जनरल के निखिल तथा एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स की कुसुम का चयन 5.5 लाख रूपए वार्षिक पैकेज पर बिज़नस डिवेलपमेंट एसोसिएट के रूप में किया गया है।