एमडीयू में दो दिवसीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। कानून के विद्यार्थियों को असल दुनिया की कानूनी प्रक्रिया से परिचित करवाने के उद्देश्य से एमडीयू के विधि विभाग में - प्रूडेंटिया '25 इंटर डिपार्टमेंट मूट कोर्ट कंपटीशन 2025 प्रारंभ हुआ, जिसका शुभारंभ कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि किया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने वकालत को एक नोबल प्रोफेशन बताते हुए कहा कि मूट कोर्ट प्रतियोगिता विद्यार्थियों को न केवल उनके कानूनी कौशल को निखारने का अवसर देती है, बल्कि यह उन्हें आत्मविश्वास भी प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि लॉ के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कानून के विद्यार्थियों को अपने फील्ड के अनुरूप स्किल सेट डेवलप करने के लिए प्रेरित किया।
विधि विभागाध्यक्ष प्रो. जितेंद्र ढुल ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम की कन्वीनर प्रो. अनुसूया यादव ने प्रतियोगिता की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दो दिवसीय इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता में 18 टीमें भाग ले रही हैं। प्राध्यापिका डॉ. प्रदीप लाकड़ा ने आभार जताया।