दो दिवसीय इंटर कॉलेज लॉन टेनिस प्रतियोगिता शुरू

पहले दिन यूटीडी, सैनी कॉलेज और जाट कॉलेज की टीम ने बाजी मारी।  

दो दिवसीय इंटर कॉलेज लॉन टेनिस प्रतियोगिता शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू खेल परिसर में आयोजित इंटर कॉलेज लॉन टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल निदेशिका डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल को केवल जीत-हार के रूप में न देखें, बल्कि इसे आत्मविकास और सकारात्मक सोच का जरिया बनाएं।

लॉन टेनिस कोच श्रवण कुमार ने बताया कि पहले दिन के मुकाबलों में यूटीडी टीम ने पं. नेकी राम शर्मा कॉलेज, रोहतक को पराजित किया। वहीं जाट कॉलेज, रोहतक ने सीडीआर जेएम कॉलेज, बुटाना को हराया। एक अन्य मुकाबले में सैनी कॉलेज, रोहतक ने यूटीडी टीम को मात दी।