दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम संपन्न
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय रामनगर स्थित शिक्षा भारती विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
एनसीईआरटी की रिसोर्स पर्सन सोनू लोहचब व नीतू गोयत ने कुल चार सत्रों में बच्चों के समग्र विकास के लिए शिक्षण अधिगम को आनंदमय बनाने के लिए कक्षा प्रबंधन की महत्वपूर्ण युक्तियों को नाटक व अन्य क्रियात्मक गतिविधियों द्वारा बताया। उन्होंने विभिन्न बौद्धिक स्तर वाले बच्चों के लिए अलग-अलग योजना आदि विषयों को रचनात्मक व सृजनात्मक तरीके से करवाया। इन गतिविधियों में लगभग 60 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने सीबीएसई द्वारा प्रदत्त प्रशिक्षण को लाभकारी बताते हुए शिक्षकों को भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
Girish Saini 

