एटीएम मशीन काटकर नकदी चोरी करने की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

एटीएम मशीन काटकर नकदी चोरी करने की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।

रोहतक, गिरीश सैनी । रोहतक पुलिस ने गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर नकदी चोरी करने की कोशिश करने की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है।

प्रभारी थाना पुरानी सब्जी मंडी निरीक्षक सत्यपाल ने बताया कि 24.11.2023 को पुलिस टीम को लाढौत रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम के साथ छेड़खानी किए जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची। बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ प्रबंधक दयानंद की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि एटीएम को एनसीआर एजेंसी दिल्ली द्वारा कंट्रोल एवं मेंटेन किया जाता है। अज्ञात युवकों द्वारा एटीएम मशीन को गैस कटर की सहायता से काटने की कोशिश कर नकदी चुराने का प्रयास किया गया। मामले की जांच के दौरान वारदात में शामिल आरोपी रितिक उर्फ साहू निवासी जनता कॉलोनी रोहतक व निशांत निवासी अमृत कॉलोनी रोहतक को गिरफ्तार किया गया है।