डम्फर-ट्राली चोरी में शामिल दो आरोपी काबू
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने पिलाना रोड पर खड़े डम्फर-ट्राली चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है।
प्रभारी थाना कलानौर निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि कटेसरा निवासी मंजीत की शिकायत पर जांच में पता चला कि उसने 9 जनवरी 2026 को अपनी डम्फर-ट्राली पिलाना रोड पर कृष्ण अखाड़ा के सामने खड़ी की थी। 11 जनवरी 2026 को रात के करीब 9:30 बजे तक डम्फर-ट्राली वहीं खडी थी, लेकिन 12 जनवरी 2026 की सुबह करीब 8 बजे डम्फर-ट्राली नहीं मिली। अज्ञात युवक रात के समय डम्फर-ट्राली चोरी कर मौके से फरार हो गये। मामले की जांच के दौरान 22 जनवरी 2026 को आरोपी प्रवीण उर्फ गोलु व अरुण उर्फ मोनू निवासीगण रानीला को गिरफ्तार किया गया।
Girish Saini 

