रोहतक में हुए भ्रष्टाचार की लिस्ट लेकर राज्यपाल से मिलेंगे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा
कहा, भाजपा यंत्र, तंत्र और षड्यंत्र के सहारे सत्ता में पहुंचती है।
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि अब ये बात सभी को पता चल चुकी है कि भाजपा यंत्र, तंत्र और षड्यंत्र के सहारे सत्ता में पहुंचती है। भाजपा चुनाव को प्रभावित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाती है। उन्होंने बीजेपी के षड्यंत्र और भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए कहा कि भाजपा रोहतक में जनमत और जनभावना को रोकने के लिये षड्यंत्र रचने का काम कर रही थी, जिसे पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने भी स्वीकार किया है।
रोहतक में पत्रकारों से बातचीत में दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के बयान से साबित हो गया है कि भाजपा को सत्ता में बैठाने में इनेलो जैसी छोटी पार्टियों की भूमिका रहती है। इस बात को हमने चुनाव से पहले भी कहा था और लगातार कहते आये थे। यह सच भाजपा नेताओं की जबान पर खुद ही आ गया। भाजपा सरकार बनाने में षड्यंत्र के अलावा तंत्र में भ्रष्टाचार से अर्जित किया हुआ पैसा शामिल है।
सांसद हुड्डा ने कहा कि रोहतक में अमृत योजना में 300 करोड़ का घोटाला उजागर हुआ, जिसे खुद तत्कालीन सांसद व प्रदेश सरकार में मौजूदा मंत्री डॉ. अरविन्द शर्मा ने जोर-शोर से उठाया था। इसकी जांच के लिए न कोई सीबीआई आयी न ईडी आयी। इसी तरह सिटी थाने का भूमि घोटाला, आईएमटी चौक के पास फैक्ट्री का भूमि घोटाला, कहीं अवैध कॉलोनियों का घोटाला हो रहा है तो कहीं कुछ और घोटाला हो रहा है। पूरे प्रदेश में खुलकर घोटाला राज चल रहा है। सांसद ने सारे घोटालों की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी सड़क से संसद तक संघर्ष करेगी। वे रोहतक में हुए भ्रष्टाचार की लिस्ट लेकर राज्यपाल से मिलेंगे।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2014 से 2022 तक ईडी ने 1064 मुकदमे बनाए, जिसमें से 1040 मुकदमें विपक्षी नेताओं पर बने। बाकी 24 मुकदमों में एक भी सत्तारूढ़ दल के किसी नेता पर दर्ज नहीं हुए। इतना ही नहीं, विपक्ष के जो नेता इन मुकदमों के दर्ज होने के बाद भाजपा में शामिल हो गये, उनके मुकदमों पर विराम लग गया। हरियाणा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों के अनेकों बड़े नाम इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने तंज़ कसा कि भाजपा में या भाजपा के षड्यंत्र में शामिल होने वालों को मिल जाती है मुकदमों से छूट और बाकी जनता को भाजपा रही है लूट।
एक सवाल के जवाब में सांसद हुड्डा ने कहा कि जनता अब इनेलो के झांसे में नहीं आने वाली। यही कारण है कि ऐलनाबाद में ही जनता ने इनेलो को हरा दिया। प्रदेश की जनता जागरूक है। बीजेपी चुनाव जनमत से नहीं जीतती, बल्कि इनेलो जैसी पार्टियों का इस्तेमाल करके ऐसे उम्मीदवार उतारती है कि वो कांग्रेस और विपक्ष की वोट में सेंध मारे और बीच में भाजपा अपने उम्मीदवार को जिता ले। गोपाल कांडा ने भी खुलेआम कहा था कि पूर्व सीएम मनोहर लाल के कहने पर उन्होंने सिरसा में भाजपा प्रत्याशी को जिताने का जोर लगाया था।
इस दौरान पूर्व मंत्री सुभाष बतरा ने 300 करोड़ के रोहतक भूमि घोटाले की परतें खोलते हुए कहा कि बिना लाइसेंस के कॉलोनी काट के बेच दी गई और सरकार मूक दर्शक बनी रही। इस घोटाले से अनेक महत्वपूर्ण लोग जुड़े हुए हैं। जिस कंपनी ने सरकार व जनता को धोखा दिया, उसे कोई भी हाउसिंग कॉलोनी का प्रोजेक्ट नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2020 में हरियाणा टेलीकॉम लिमिटेड पर 96 करोड़ रुपए का कर्ज था, इसमें से 86.6 करोड़ हरियाणा सरकार का था। इससे संबंधित मामला अपीलेट अथॉरिटी एनसीएलटी दिल्ली के पास पेंडिंग है और फैसले से पहले ही सरकार ने हरियाणा टेलीकॉम लिमिटेड का 86 करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया और उसी डेट में नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले की जड़ें बहुत गहरी हैं, साजिशकर्ताओं ने नियमों और कायदों की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। इस परिसर में खड़े लगभग 500 पेड़ों को बिना किसी अनुमति के काट दिया गया और मौजूद करोड़ों रुपए के लोहे के कबाड़ को बेच दिया गया।
इससे पहले सांसद दीपेन्द्र हुड्डा पूर्व मंत्री सुभाष बतरा की माता स्व. शांति देवी बतरा की 100वीं जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि व प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने रोहतक कैंप कार्यालय में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी व सुभाष बतरा, विधायक भारत भूषण बतरा, शकुंतला खटक, बलराम दांगी व जस्सी पेटवाड़ सहित अन्य मौजूद रहे।
Girish Saini 

