बसंत पंचमी पर मेघना छात्रावास में हवन व सरस्वती पूजन
रोहतक, गिरीश सैनी। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर एमडीयू के अभिलाषा कन्या छात्रावास परिसर के मेघना छात्रावास में हवन एवं विद्या की देवी मां सरस्वती का विधिवत पूजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि, चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग ने अपने संबोधन में मां सरस्वती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुराणों के अनुसार जब ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की तो सृष्टि नीरस और निष्क्रिय थी। इसके पश्चात मां सरस्वती प्रकट हुईं और वाणी, बुद्धि एवं ज्ञान प्रदान कर सृष्टि को चेतन बनाया। इसलिए मां सरस्वती को ज्ञान का मूल स्रोत माना जाता है।
इस दौरान डिप्टी चीफ वार्डन प्रो. प्रतिमा देवी, नर्मदा छात्रावास की वार्डन डॉ. नेहा खुराना एवं मेघना छात्रावास की वार्डन डॉ. सुनीता मल्हान सहित छात्राओं ने हवन में आहुति अर्पित की।
Girish Saini 

