पॉलिसी के नाम पर 9 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
2 लाख 20 हजार रुपये व 3 मोबाइल फोन बरामद।

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की साइबर थाना की टीम ने पॉलिसी के नाम पर 9 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया है।
प्रभारी थाना साइबर निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि नेहरू कॉलोनी निवासी विजेन्द्र की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि 28 अक्टूबर 2024 को विजेन्द्र के पास अज्ञात नम्बर से कॉल आया, जिसने खुद को एचडीएफसी अर्गो पॉलिसी से बताया। युवक ने विजेन्द्र को कहा कि उसके पैसे हमारी कम्पनी की तरफ से ड्रॉ होने है, जिसके लिये क्रेडिट कार्ड का नम्बर चहिये। विजेन्द्र ने उनकी बातों में आकर क्रेडिट कार्ड नम्बर बता दिया और ओटीपी आने पर ओटीपी भी बता दिए। अलग-अलग राशि से उसके क्रेडिट कार्ड से कुल 907315/- रुपये कट गए।
मामले की जांच के दौरान 23 दिसंबर 2024 को आरोपी अरमान निवासी वेस्ट मुंबई व वरुण निवासी ईस्ट मुंबई को मुंबई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश कर राहदारी रिमांड पर हासिल किया गया और 27 दिसंबर 2024 को रोहतक अदालत में पेश कर 8 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई और 2 लाख 20 हजार रुपये व 3 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।