तिरंगा हमारी अस्मिता, बलिदान और गौरव का प्रतीक: शिक्षा मंत्री ढांडा 

हरियाणा की बेटियों के नेतृत्व में‘तिरंगा यात्रा 2025’ का शुभारंभ

तिरंगा हमारी अस्मिता, बलिदान और गौरव का प्रतीक: शिक्षा मंत्री ढांडा 

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा से कश्मीर तक राष्ट्रभक्ति का संदेश फैलाने वाली तिरंगा यात्रा 2025 को प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बतौर मुख्य अतिथि हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एमडीयू से शुरू हुई इस यात्रा का नेतृत्व प्रदेश की बेटियां कर रही हैं।

इस दौरान पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। यह तिरंगा यात्रा कार्यक्रम एमडीयू और मीडिया स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन एवं इंडियन मीडिया सेंटर, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं, विशेषकर बेटियों के माध्यम से देश में राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक गौरव और देशभक्ति का संदेश फैलाना है।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अपने संबोधन में कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता, बलिदान और गौरव का प्रतीक है। जब इसे बेटियां लेकर निकलती हैं, तो यह महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रभक्ति का अनूठा संगम बन जाता है। उन्होंने कहा कि हर युवा का कर्तव्य है कि वह देश की एकता और अखंडता के लिए योगदान दे।

विशिष्ट अतिथि मनीष ग्रोवर ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हरियाणा की बेटियां आज सभी क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। यह यात्रा उनकी देशभक्ति और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि वे यात्रा के दौरान मिलने वाले हर नागरिक को तिरंगे का महत्व समझाएं और देशभक्ति का संदेश दें।

कार्यक्रम अध्यक्ष, कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बताया कि तिरंगा यात्रा में भाग लेने वाले विद्यार्थी और स्वयंसेवक केवल देशभक्ति का संदेश ही नहीं, बल्कि शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता का भी प्रचार-प्रसार करेंगे।

नरेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण दिया और तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। अतुल मोहन शर्मा ने कार्यक्रम समन्वयन किया। मुख्यातिथि ने प्रतिभागी छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया।

 इस अवसर पर डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग, निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी, निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया सहित एमडीयू के अधिकारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी, मीडिया स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन एवं इंडियन मीडिया सेंटर, हरियाणा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, प्रतिभागी छात्राएं एवं उनके अभिभावक मौजूद रहे।