शहीद ले. कुलदीप सिंह राठी को पुण्यतिथि पर नमन किया

शहीद ले. कुलदीप सिंह राठी को पुण्यतिथि पर नमन किया

रोहतक, गिरीश सैनी। यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के एलुमनी शहीद ले. कुलदीप सिंह राठी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को मानसरोवर पार्क में स्मृति यज्ञ का आयोजन किया गया।
एमडीयू के सहायक निदेशक छात्र कल्याण डॉ. प्रताप राठी के अनुज ले. कुलदीप सिंह राठी सन् 2001 में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। मानसरोवर पार्क में शहीद कुलदीप सिंह राठी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ स्मृति यज्ञ प्रारंभ हुआ।
इस स्मृति यज्ञ में शहीद ले. कुलदीप सिंह राठी के भाई डॉ. प्रताप सिंह राठी ने यजमान का दायित्व निर्वहन किया। एमडीयू के पूर्व अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार ने कहा कि पूरे राष्ट्र, प्रदेश तथा एमडीयू परिवार को स्व. कुलदीप सिंह राठी की शहादत पर गर्व है।
इस अवसर एमडीयू के निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन, यूटीडी के आउटरीच समन्वयक डॉ. सुरेन्द्र यादव, प्रतिष्ठित समाजसेवी संपूर्ण सिंह, डॉ. दीपक लठवाल, छात्र एवं युवा कल्याण कार्यालय कर्मी, शहीद के परिजन व शहर के गणमान्यजन उपस्थित रहे। उपस्थित जन ने शहीद ले. कुलदीप सिंह राठी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन किया।