नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में महान स्वतंत्रता सेनानी और आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो सपना गर्ग, डिप्टी डीएसडब्ल्यू प्रो सोनू, निदेशक युवा कल्याण डॉ प्रताप राठी सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान और राष्ट्रभक्ति को नमन किया।
डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग ने कहा कि नेताजी का जीवन अदम्य साहस, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी ने कहा कि नेताजी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उपस्थित जन ने नेताजी के आदर्शों पर चलने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।
Girish Saini 

