राष्ट्रपिता गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के स्टूडेंट्स एक्टिविटी सेंटर में वीरवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कुलपति ने कहा कि महात्मा गांधी ने विश्व को सत्य, अहिंसा और आत्मबल का मार्ग दिखाया, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश को ईमानदारी, सादगी और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को इन महापुरुषों के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

कार्यक्रम में भारतीय पुनर्वास परिषद की चेयरपर्सन डॉ. शरणजीत कौर, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने भी दोनों विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित की।