एमकेजेके में परमवीर चक्र विजेताओं के पोर्ट्रेट बनाकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में टू हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी रोहतक के एनसीसी कैडेट्स द्वारा शहीदी दिवस के मौके पर 21 परमवीर चक्र विजेताओं के पोर्ट्रेट बनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शहीदों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया। प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने छात्राओं को परमवीर चक्र विजेताओं की बलिदान गाथा से अवगत कराया। कार्यक्रम का आयोजन सीटीओ सुमन कुमारी की देखरेख में हुआ। इस मौके पर कैप्टन सविता मलिक, अनीता एवं कैडेट मौजूद रहे।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
