राजीव गांधी की प्रतिमा को दूध से स्नान करवा श्रद्धांजलि अर्पित की गई
श्रीहिन्दू तख्त ने हमेशा शहीदों को नमन किया है: वरुण मेहता
 
                        लुधियाना: पूर्व प्रधानमंत्री अमर शहीद श्री राजीव गांधी जी के 30 वे बलिदान दिवस पर श्रीहिन्दू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता के नेतृत्व में तख्त के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय चांद सिनेमा पास स्थित उनकी प्रतिमा को दूध से स्नान करवा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला शहरी प्रधान रोहित शर्मा भुट्टो व जिला प्रमुख प्रचारक शिवम वर्मा प्रमुख तौर पर उपस्थित थे।
वरुण मेहता ने कहा कि श्री राजीव गांधी ने 40 वर्ष की आयु में देश के 6 वे प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेकर इस देश की राजनीति में युवाओं की भागीदारी सुनशिचित करने के लिए युवाओं को 18 वर्ष की आयु में वोट डालने का अधिकार दिलाया। इस देश मे कम्प्यूटर क्रांति भी उन्ही की देन है। उन्होंने हमेशा ही विश्व स्तर पर आंतकवाद का डट कर विरोध किया इसलिए श्रीलंका में शांति की बहाली हेतु उन्हें अपनी शहादत देनी पड़ी।
मेहता ने कहा कि आज देश की लोकतंत्रीय प्रणाली में युवाओं को मौका उन्ही की बदौलत मिला इसीलिए आज श्रीहिन्दू तख्त ने अपने देश के शहीद युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को दूध से स्नान करवा फूल मालाएं अर्पित की। शहीदों की शहादत का सम्मान करना व आने वाली पीढियो को शहीदों की शहादत से अवगत करवाना हमारा फ़र्ज़ है।
इस अवसर पर अमर शहीद राजीव गांधी अमर रहे राजीव आपकी सोच पर पहरा देंगे ठोककर के नारे लगाए गए।
इस अवसर पर सागर वर्मा , हन्नी तुली, विकास कुमार , सुनील कुमार , मनजीत व अन्य भी उपस्थित थे।
 
                             
                 cityairnews
                                    cityairnews                                
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
