केवल पर्यावरण ही नहीं, जीवन के प्रत्येक पहलू में आवश्यक हैं पेड़ः डॉ. अमित आर्य
‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधारोपण पखवाड़े के तहत कैंपस स्कूल के बच्चों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प।

रोहतक, गिरीश सैनी। पेड़ केवल पर्यावरण के लिए ही नहीं, अपितु हमारे जीवन के प्रत्येक पहलू में आवश्यक हैं। सभी को जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसे अपनी मां के नाम समर्पित करें। इससे न केवल प्रकृति के प्रति लगाव बढ़ेगा बल्कि पारिवारिक मूल्यों को भी नया आयाम मिलेगा। यह उद्गार दादा लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि (डीएलसी सुपवा) के कुलपति डॉ. अमित आर्य ने मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि एमडीयू में प्रकृति और मातृत्व को समर्पित ‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधारोपण पखवाड़े की शुरुआत करते हुए व्यक्त किए।
एमडीयू के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल से शुरू हुए इस अभियान में स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते हुए पौधारोपण किया। मुख्य अतिथि डॉ. अमित आर्य ने स्कूली बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने और उनकी नियमित देखभाल के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया एक पेड़ मां के नाम अभियान एक सुंदर पहल बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि यह अनूठी पहल पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक और भावनात्मक जुड़ाव को भी मजबूत करती है। उन्होंने विवि परिवार और विद्यार्थियों से इस अभियान को जन-आंदोलन बनाने की अपील की।
बतौर विशिष्ट अतिथि, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि पेड़ लगाना केवल एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं, बल्कि भावी पीढिय़ों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण का निर्माण है। कार्यक्रम संचालन निदेशक, कैंपस फॉरेस्ट्री एंड प्लांटेशन ड्राइव प्रो. सुरेन्द्र यादव ने किया। निदेशक हॉर्टिकल्चर प्रो. दीपक कौशिक ने आभार व्यक्त किया।
यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सुनीता सैनी ने प्रारंभ में स्वागत करते हुए कहा कि कैंपस स्कूल के विद्यार्थी एवं स्टाफ इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। अंत में सभी प्रतिभागियों ने पौधारोपण किया और लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प लिया।
इस दौरान डीन, सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग, डीन फैकल्टी ऑफ लॉ प्रो. जितेन्द्र ढुल, निदेशक सीडीओई प्रो. गुलशन लाल तनेजा, निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया, निदेशक सीसीपीसी प्रो. दिव्या मल्हान, निदेशक आउटरीच प्रो. अंजू धीमान, निदेशक सीडीएस प्रो. प्रतिमा देवी, एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. सविता राठी, चीफ कंसल्टेंट आउटरीच प्रो. राजकुमार, मडूटा प्रधान डा. विकास सिवाच, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान अनिल मल्होत्रा सहित प्राध्यापक, गैर शिक्षक कर्मी, शोधार्थी, विद्यार्थी, स्कूल के शिक्षक एवं बच्चे मौजूद रहे।