उपायुक्त के मार्गदर्शन में बीएलओ का प्रशिक्षण जारी

उपायुक्त के मार्गदर्शन में बीएलओ का प्रशिक्षण जारी

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार बूथ स्तर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महम व कलानौर विधानसभा क्षेत्रों के नवनियुक्त बूथ स्तर अधिकारियों को 17 जुलाई तक दूसरे चरण में बीएलओ एप, वोटर हेल्पलाइन आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि अपने कार्य को सुगमता से पूर्ण कर सके।

जिला प्रशासन द्वारा इससे पूर्व गढ़ी-सांपला-किलोई एवं रोहतक विधानसभाओं के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस दौरान बीएलओ को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ ही नए मतदाताओं को जोड़ने, फील्ड से आंकड़े एकत्रित कर अपलोड करने व अन्य तकनीकी सावधानियों के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।