वृक्ष प्रकृति की अनमोल देन, उनके बिना जीवन संभव नहींः राजेश जैन
गांव बनियानी में 327 पौधे लगाए।
रोहतक, (गिरीश सैनी)। एलपीएस बोसार्ड, बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर तथा यूपीएस लक्ष्मी के संयुक्त तत्वाधान में जारी विशाल पौधारोपण अभियान के तहत गांव बनियानी स्थित पीएचसी में शनिवार को 327 पौधे लगाए गए। बतौर मुख्य अतिथि एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन, सीएमओ डॉ. अनिल बिरला ने विशिष्ट अतिथि मेडिकल आफिसर डॉ. सतीश, प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ. अश्विनी चहल एवं पीएचसी स्टाफ के साथ मिलकर पौधारोपण किया। इस दौरान बोटल ब्रश, जामुन, शीशम व पपड़ी के 327 पौधे लगाए गए। पेड़ों की देखरेख व पानी देने की जिम्मेवारी पीएचसी के डॉक्टरों व स्टाफ सदस्यों ने ली।
मुख्य अतिथि राजेश जैन ने कहा कि हम एक दिन में 20 किलो ऑक्सीजन लेते हैं और एक विशाल पेड़ 8 किलो ऑक्सीजन देता है। हम जितने अधिक पेड़ लगाएंगे, उतना ही वातावरण शुद्ध होगा और हमें शुद्ध हवा मिलेगी। उन्होंने कहा कि वृक्ष प्रकृति की एक अनमोल देन है, इनके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है। डॉ अनिल बिरला ने कहा कि हमें अपने घरों के आसपास जहां भी खाली जगह हो वहां पेड़ लगाने चाहिए। सभी डॉक्टरों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, डॉ सचिन, देवेन्द्र, डॉ. विश्व दीपक, सीए अजय धींगड़ा, पवन शर्मा, पवन मिश्रा, आशा वर्कर, पीएचसी स्टाफ, गांव के सरपंच व ग्रामीणों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Girish Saini 

