स्कूली बच्चों ने किया पौधारोपण

स्कूली बच्चों ने किया पौधारोपण

रोहतक, गिरीश सैनी। एलपीएस बोसार्ड व भारत विकास परिषद युवा शाखा के तत्वाधान में मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राईव के तहत स्कूली बच्चों ने पौधारोपण किया। इस दौरान जामुन, आंवला, पिलखन, शीशम, बालम खीरा, पापड़ी, सहजन, केजुरेना, अर्जुन, लेसवा, फरास आदि के 100 पौधे लगाए गए। बच्चों ने उत्साहपूर्वक पौधे लगाते हुए इनकी नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया।

 

इस दौरान भारत विकास परिषद के प्रधान अमित मित्तल, रेनू खटोर, अक्षय गोयल, सुरेन्द्र मलिक, ममता मलिक, प्राचार्या मशेन्का, डा. एस.एल. वर्मा, राजीव जैन, रितु बंसल, संध्या गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।