निविदा प्रक्रियाओं और बोली मूल्यांकन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

निविदा प्रक्रियाओं और बोली मूल्यांकन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज के तत्वावधान में एफडीसी सेमिनार हाल में कंप्रिहेंसिव ट्रेनिंग ऑन टेंडरिंग प्रॉसीजर्स एंड बिड इवैल्यूएशन विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज के कोऑर्डिनेटर डा. अनार सिंह ढुल ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए कार्यशाला की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि निविदा प्रक्रियाओं और बोली मूल्यांकन पर आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न प्रकार की निविदा प्रक्रियाओं, नियमों और तकनीकों को समझना है, ताकि एक उचित और पारदर्शी बोली मूल्यांकन किया जा सके।

एमडीयू के वित्तीय सलाहकार एन.आर. शर्मा ने बतौर की-नोट स्पीकर अपने संबोधन में निविदा प्रक्रिया बारे व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने निविदा आमंत्रण के लिए जरूरी दस्तावेजों, निविदा जमा कराने की प्रक्रिया, फार्मेट, निविदा खोलने की प्रक्रिया, तकनीकी बिड की समीक्षा करने और वित्तीय मूल्यांकन बारे विस्तार से बताया।

एमडीयू के वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट ने कहा कि निविदा दस्तावेजों का सही प्रबंधन बेहद जरूरी है। उन्होंने निविदा प्रक्रिया और मूल्यांकन के प्रत्येक चरण को समय पर पूरा करने तथा निविदा मूल्यांकन के लिए योग्य एवं अनुभवी टीम का गठन करने की बात कही। इंजीनियरिंग शाखा कर्मी विकास गिल ने निविदा से जुड़े तकनीकी पहलुओं बारे जानकारी दी। डिप्टी कोआर्डिनेटर नितिन सिवाच ने आभार जताया। इस दौरान विभिन्न शाखाओं के प्रभारी तथा विभागों एवं शाखाओं के प्राध्यापक एवं कर्मी मौजूद रहे।