सरपंचों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
तीन बैचों में 113 सरपंचों ने लिया प्रशिक्षण।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा जिला के सरपंचों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक ने किया। तीन बैचों में 113 सरपंचों ने प्रशिक्षण ग्रहण किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच में 33 सरपंचों, द्वितीय व तृतीय बैच में 40-40 सरपंचों ने भाग लिया। सरपंचों को हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी के प्रतिनिधियों डॉ. सतीश कुंडू, राजबीर सिंह, भगवान पहल की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया। सरपंचों को पंचायती राज, ग्राम पंचायत की बैठक, ग्राम सभा, प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी, मनरेगा, एचएसआरएलएम, ई-ग्राम स्वराज, पंचायत निधि, ई-टेंडर, स्वच्छ भारत मिशन, स्वास्थ्य, अपना पानी-अपनी विरासत, टीबी मुक्त भारत, एचआईवी एड्ïस, ग्राम पंचायत पर नियंत्रण तथा अन्य संबंधित विषयों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। संस्थान द्वारा सरपंचों को प्रशिक्षण किट भी वितरित की गई। सरपंचों से फीडबैक भी लिया गया।