सांपला, महम, लाखनमाजरा व जसिया में भी मिलेगी फर्स्ट एड व गृह नर्सिंग की ट्रेनिंगः डीसी सचिन गुप्ता
रेडक्रॉस समिति ने शुरू किए प्रशिक्षण केंद्र।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि अब ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को प्राथमिक चिकित्सा एवं गृह नर्सिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग करने के लिए रोहतक नहीं आना पड़ेगा। भारतीय रेडक्रॉस समिति, सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया, नई दिल्ली द्वारा सांपला, लाखनमाजरा और जसिया में प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए केंद्र शुरू कर दिए गए हैं। कंडक्टर लाइसेंस या किसी फैक्ट्री में प्राथमिक एवं गृह नर्सिंग की ट्रेनिंग के इच्छुक युवा प्रशिक्षण के लिए इंडियन रेड क्रॉस समिति की वेबसाइट आईआरसीएएफएडॉटओआरजी पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण उपरांत 30 युवाओं का बैच तैयार होते ही जिला रेडक्रॉस सोसायटी सैंट जॉन एम्बुलेंस द्वारा स्थानीय स्तर पर ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले रोहतक रेडक्रॉस भवन और महम तहसील में यह ट्रेनिंग दी जा रही थी औऱ अब सांपला, लाखन माजरा और जसिया में भी ट्रेनिंग शुरू हो गई है।
उपायुक्त ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा एवं गृह नर्सिंग का प्रमाण पत्र विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए आवश्यक होता है। सरकारी, गैर सरकारी, विद्यालयों में कार्यरत बसों में भी कंडक्टर के लिए यह लाइसेंस जरूरी है। अब इन्हीं केंद्रों पर सीपीआर की ट्रेनिंग भी उपलब्ध हो पाएगी।
Girish Saini 


