प्रशिक्षित नागरिकों की आपदा प्रबंधन में अहम भूमिकाः संयुक्त आयुक्त नमिता सिंह

पांच दिवसीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर संपन्न।

प्रशिक्षित नागरिकों की आपदा प्रबंधन में अहम भूमिकाः संयुक्त आयुक्त नमिता सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम की संयुक्त आयुक्त नमिता सिंह ने कहा है कि आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

नमिता सिंह शुक्रवार को स्थानीय तिलियार झील पर राजस्व विभाग द्वारा आयोजित बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने प्रतिभागियों का आह्वान किया कि वे अपने स्तर पर भी छोटे-छोटे शिविर आयोजित करके अधिक से अधिक नागरिकों को प्रशिक्षित करें, ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को राहत देने के साथ-साथ उनकी जान बचाई जा सके।

संयुक्त आयुक्त ने कहा कि अगर हम प्रशिक्षित है तो आपदा के दौरान दूसरे लोगों की आसानी से मदद कर सकते हैं। इस संबंध में उन्होंने एक घटना साझी की जिसमें एक रेलगाड़ी में सफर कर रहे फौजी ने रेलवे स्टेशन पर ही गर्भवती महिला की डिलीवरी करने का सराहनीय कार्य किया था। उन्होंने एक अन्य घटना का भी जिक्र किया, जिसमें नदी में गिरी एक स्कूल की बस में से एक लडक़ी ने बहुत से बच्चों की जान बचाई। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान सामुदायिक भागीदारी सबसे अधिक प्रभावी होती है।

जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल ने आभार व्यक्त किया और इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण के बारे में बताया। इस दौरान एफआरए जितेंद्र कुमार व राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा प्रशिक्षु मौजूद रहे।