धुंध व कोहरे में सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का अभियान जारी

धुंध व कोहरे में सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का अभियान जारी

रोहतक, गिरीश सैनी। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया के दिशा निर्देशों के अनुसार यातायात पुलिस द्वारा धुंध व कोहरे के मौसम में सुरक्षा के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई जा रही है। साथ ही वाहन चालकों को धुंध व कोहरे में सुरक्षित सफर करने बारे हिदायत दी जा रही है।

प्रभारी यातायात पश्चिम निरीक्षक जसबीर द्वारा टीम के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए भी प्रेरित किया गया। कोहरे व धुंध के चलते सड़कों पर दृश्यता कम रहने के कारण सड़कों पर वाहन का प्रयोग करते समय अधिक सावधानी बरतने के प्रति जागरूक किया गया। वाहन चालकों को ये सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वाहनों की हेडलाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं। धुंध के दौरान लो-बीम हेड लाइट का इस्तेमाल करें और इंडिकेटर को भी ऑन रखें। कोहरे के कारण दृश्यता न्यून होने की स्थिति में फॉग लाइट का उपयोग अवश्य करें।

पुलिस टीम ने बताया कि दृश्यता बेहद खराब होने की स्थिति में वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं। ड्राइव करते समय पूरा ध्यान सड़क पर हो। धुंध के दौरान वाहन की गति सीमा नियंत्रित रखने व मोबाइल फोन तथा म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचे। ओवरटेकिंग न करने के अलावा लेन बदलने, फ्री-वे और व्यस्त सड़कों पर वाहन रोकने से बचें।