दोआबा कॉलेज में पांरम्परिक खेल मुकाबले आयोजित

जालन्धर, 8 सितम्बर, 2025: दोआबा कॉलेज में भारतीय हॉकी के महानतम खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को समर्पित कॉलेज के एनएसएस व फिजिकल ऐजुकेशन विभाग द्वारा पांरम्परिक खेल मुकाबले का आयोजन किया गया । इस मौके पर प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी के मार्गदर्शन में खेलों और शारीरिक गतिविधियों के महत्व पर ज़ोर देने हेतु आयोजित किए गये इस पांरम्परिक खेल के समागम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।
इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए स्कीपिंग, पुशअप, सिटअपस, रिंग गेम, टग ऑफ वार, प्लैंक चैलेंज और प्रोपंजा के मुकाबले करवाये गये ।
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि इस वर्ष की राष्ट्रीय खेल दिवस का थीम भी शारीरिक फिटनस और शांतिपूर्ण समाज की ओर ही था । उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार देश के गाँवों में 35 साल में मोटापा 5 गुणा बढ़ा है और जनमानस में 35 प्रतिशत ऊर्जा की कमी देखने को मिली जो कि बड़ा ही चिंता जनक विषय है । उन्होंने कहा कि स्वस्थ युवा ही एक स्वस्थ समाज एवं उन्नत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है । नतीजों में स्कीपिंग इवेंट में सागर प्रथम, शिवम द्वितीय और गौरव तृतीय रहे । लड़कियों में रिधि प्रथम, हिमांशी द्वितीय और लक्ष्मी तृतीय । पुशअप में अशफुल प्रथम, अमितपाल द्वितीय और राहुल तृतीय रहे । लड़कियों में गुरमीत प्रथम, जया द्वितीय और पलक तृतीय । सिटअप में शिवा प्रथम, निखिल द्वितीय और प्रियांश तृतीय रहे । लड़कियों में नीतू प्रथम, प्रतिमा द्वितीय और प्रिति तृतीय रहे । प्लैंक चैलेंज में ऋषभ प्रथम, प्रताप द्वितीय और अमन तृतीय रहे । लड़कियों में अनुप्रिया प्रथम, प्रेरणा द्वितीय और जीत तृतीय रहे । प्रोपंजा में कमल प्रथम, साकेत द्वितीय और राहुल तृतीय रहे । लड़कियों में दीशा प्रथम, तानिया द्वितीय व नीतिका तृतीय रहे। कॉलेज के कम्पयूटर साईंस एवं आई.टी विभाग ने लड़कों के टग ऑफ वार में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी तरह कम्पयूटर साईंस एवं आई.टी विभाग को उनके बढ़िया प्रदर्शन के लिए मेजर ध्यानचंद ट्रॉफी प्रदान की ।
प्रि. डॉ प्रदीप भण्डारी, डॉ. अर्शदीप सिंह और डॉ. ओमिन्द्र जौहल ने विजयी विद्यार्थियों को ममेंटो देकर सम्मानित किया । डॉ. प्रिया चोपड़ा ने मंच संचालन बखूबी किया ।