टाउन पार्क बहुत रमणीय स्थल बनेगा : डाॅ कमल गुप्ता 

टाउन पार्क बहुत रमणीय स्थल बनेगा : डाॅ कमल गुप्ता 

- कमलेश भारतीय
हिसार में टाउन पार्क ऐसा खूबसूरत बनेगा कि यह बात एक रमणीय स्थल बनेगा और लोग इसे देखने आया करेंगे । स्थानीय निकाय मंत्री डाॅ कमल गुप्ता ने लोक निर्माण विश्राम गृह में मीडिया से बातचीत में यह बात कही । उन्होंने यह भी कहा कि बस स्टैंड के पास ऋषि नगर में श्मशान घाट का भी रूप बदल जायेगा । यहाँ लोग योग भी किया करेंगे । 
डाॅ कमल गुप्ता ने बताया कि श्याम लाल ढाणी में वे सीवरेज समस्य हल करवाना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नही पाया और अभी भी कोशिश जारी है । पिछले 73 सालों से एयरपोर्ट का कोई प्रगति नहीं हुई लेकिन हमने दस हज़ार मीटर की हवाई पट्टी बना दी और कुछ समय में उड़ानें भी शुरू हो जायेंगी । 
जब उनसे सवाल किया गया कि ट्रैफिक बहुत बढ़ गया है, तब उन्होंने कहा कि अब सभी जगह पार्किंग की मार्किंग करवा रखी है और अब आप भी फर्क महसूस कर रहे होंगे । 
-स्थानीय निकाय मंत्री होते हुए आपने नगर निगम पार्षदों को कितनी राशि दी?
- दो दो लाख रुपये पहले दिये और दो दो लाख रुपये की ग्रांट दी और मेयर को पांच लाख रुपये दिये थे । ‌मेरी ओर से दो बार कुल 51-51 लाख रुपये दिये गये।
- डबल इंजन के यानी निगम चुनाव में क्या उम्मीद लगाए हैं आप? 
- हमारे समर्थित प्रतयाशी ही जीतेंगे।