राजकीय महाविद्यालय सांपला में ली बढ़-चढ़कर मतदान की शपथ
सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय सांपला में शनिवार को स्वीप एक्टिविटी के अंतर्गत महाविद्यालय के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ ने शपथ लेते हुए लोकसभा चुनाव में 25 मई को बढ़ चढ़कर मतदान करने का प्रण लिया। प्राचार्य डॉ.परम भूषण आर्य ने सभी से आगामी 25 मई को स्वयं और अपने परिवार व आस-पड़ोस में मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। नोडल अधिकारी डॉ. दीपक लठवाल ने सभी को शपथ दिलवाई। /12/04/2024
Girish Saini 

