मीडिया अध्ययन को नवीनतम टेक्नोलॉजी से जोड़ने तथा हरियाणा में मीडिया पाठ्यक्रमों को लोकप्रिय बनाने का साझा संकल्प लिया

राज्य स्तरीय मीडिया एजुकेटर्स मीट आयोजित।

मीडिया अध्ययन को नवीनतम टेक्नोलॉजी से जोड़ने तथा हरियाणा में मीडिया पाठ्यक्रमों को लोकप्रिय बनाने का साझा संकल्प लिया

रोहतक, गिरीश सैनी। मीडिया शिक्षण को गुणात्मक तथा प्रैक्टिस बेस्ड टीचिंग-लर्निंग बनाने, मीडिया अध्ययन विद्यार्थियों के कौशल विकास का रास्ता प्रशस्त करने, मीडिया अध्ययन को नवीनतम टेक्नोलॉजी से जोड़ने तथा हरियाणा प्रदेश में मीडिया पाठ्यक्रमों को लोकप्रिय बनाने के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय मीडिया एजुकेटर्स मीट में साझा संकल्प लिया गया। मीडिया एजुकेशन इन कॉन्टेक्स्ट ऑफ एनईपी 2020: द रोड मैप अहेड विषयक इस एक दिवसीय राज्य स्तरीय मंथन बैठक की अध्यक्षता एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने की।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह कहा कि आज जरूरत है कि मीडिया शिक्षण में वैश्विक नूतन अध्ययन क्षेत्रों तथा रुझानों को शामिल किया जाए। डेटा जर्नलिज्म, एआई आधारित संचार, डिजीटल मीडिया संचार समेत अन्य नवीनतम मीडिया टेक्नोलॉजी का समावेश पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रमों में करना होगा। वहीं, स्किल इनहांसमेंट, एबिलिटी इन्हांसमेंट, वैल्यू एडिशन तथा वोकेशनल कोर्सेज पर भी विशेष फोकस करना होगा। भविष्योन्मुखी मीडिया शिक्षण की रूपरेखा प्रो. राजबीर सिंह ने अपनी प्रस्तुति में दी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने स्वागत भाषण दिया। प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि यह राज्य स्तरीय मीडिया शिक्षण मंथन बैठक प्रदेश में मीडिया शिक्षण को लेकर एक साझा रणनीति तैयार करने में मददगार होगी। कार्यक्रम का समन्वयन प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने किया।

गुरू जंभेश्वर विवि, हिसार के प्रो. मनोज दयाल, आईएमसीएमटी, कुरूक्षेत्र विवि की प्रो. बिंदु शर्मा, केन्द्रीय विवि, महेंद्रगढ़ के डा. अशोक कुमार, चौ. देवीलाल विवि, सिरसा के डा. अमित सांगवान तथा जेसी बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद के डा. पवन सिंह ने इस बैठक में भाग लेते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में डेटा साइंस, डेटा जर्नलिज्म, एआई बेस्ड जनसंचार, डिजीटल मीडिया, सोशल मीडिया एनालिटिक्स, एडवांस्ड विजुअल कम्युनिकेशन समेत अन्य नवीनतम मीडिया क्षेत्रों पर चर्चा हुई। मीडिया पाठ्यक्रम को रोजगार मूलक बनाने पर भी मंथन हुआ। भविष्य में संयुक्त रूप से कार्यशालाओं तथा अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में विभिन्न विषयों को लेकर एक्शन ग्रुप बनाने का भी निर्णय लिया गया।

आभार प्रदर्शन प्राध्यापक डा. नवीन कुमार ने किया। बैठक में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के शोधार्थियों ने भाग लिया तथा अपने इनपुट्स दिए। इस मंथन बैठक में निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, पीआरओ पंकज नैन मौजूद रहे। हरियाणा प्रदेश में भविष्योन्मुखी मीडिया शिक्षण का ब्लू प्रिंट तैयार करने में यह मंथन बैठक एक महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर रही। /12/04/2024