एनएसएस शिविर में हैंडीक्राफ़्ट का महत्व बताया

एनएसएस शिविर में हैंडीक्राफ़्ट का महत्व बताया

रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज की एनएसएस इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय कैंप के पांचवे दिन की  शुरुआत सफ़ाई, प्रार्थना व योग से हुई।प्रातःक़ालीन सत्र में सोनिया ने आर्ट एंड क्राफ्ट का व्यावहारिक ज्ञान दिया और हैंडीक्राफ़्ट का महत्व बताया। 

डॉ मीनाक्षी गुगनानी ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा  किए। सायंकालीन सत्र में बतौर मुख्य वक्ता डॉ रवींद्र सिंह ने नशामुक्त भारत पर जानकारी दी। परवीन कुमार ने स्वयंसेवकों को संयम का महत्व बताया। 

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में केशव प्रथम, अमन व हर्ष दूसरे तथा अमन ख़ान तीसरे स्थान पर रहा। सड़क सुरक्षा पर रैली भी निकाली गई। मंच संचालन लगन ने किया। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी कुमारी, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ मीनाक्षी गुगनानी सहित स्वयंसेवक मौजूद रहे।