स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक नागरिक हर रोज कम से कम 30 मिनट तक व्यायाम करेः सुमन बाला

स्वास्थ्य शिविर में 131 रोगियों की हुई जांच।

स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक नागरिक हर रोज कम से कम 30 मिनट तक व्यायाम करेः सुमन बाला

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के हॉस्पिटल वेलफेयर क्षेत्र की चेयरपर्सन एवं उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह की धर्मपत्नी सुमन बाला ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। बतौर मुख्य अतिथि, सनातन धर्म हनुमान मंदिर में एसएन जैन वेलफेयर एसोसिएशन, सुभाष नगर द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ करते हुए सुमन बाला ने उपस्थित जन को नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि सुमन बाला ने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने स्वास्थ्य के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित करे, जैसे प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट तक व्यायाम करना, रात को पूरी व गहरी नींद लेना आदि। उन्होंने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए इसे बेहतर बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए।

शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू बजाज ने नेत्र जांच कर उचित परामर्श दिया। पैथोलॉजी लैब द्वारा शुगर, श्वास, रक्त आदि की जांच की गई। कुल 131 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस दौरान 101 जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क राशन भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में जतिन बत्तरा, अशोक हुडिय़ा, सुरिंद्र सहगल, शालू बत्तरा सहित अन्य मौजूद रहे।