अच्छा रिपोर्टर बनने के लिए विश्लेषण क्षमता तथा प्रभावी संप्रेषण कला विकसित करना जरूरीः परवीन के मोदी

विद्यार्थियों को समाचार पत्र प्रकाशन प्रक्रिया, आंतरिक संरचना की जानकारी दी।

अच्छा रिपोर्टर बनने के लिए विश्लेषण क्षमता तथा प्रभावी संप्रेषण कला विकसित करना जरूरीः परवीन के मोदी

रोहतक, गिरीश सैनी। एक अच्छा रिपोर्टर बनने के लिए पर्यवेक्षण एवं समालोचनात्मक दृष्टि, विश्लेषण क्षमता तथा प्रभावी संप्रेषण कला विकसित करना जरूरी है। किसी भी समाचार के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक पहलू से भी अवगत होना जरूरी है। ये उद्गार प्रतिष्ठित मीडियाकर्मी, पूर्व संपादक परवीन के मोदी ने एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित मीडिया स्किल्स एंड कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला में व्यक्त किए।


विद्यार्थियों से भविष्योन्मुखी करियर रोडमैप साझा करते हुए परवीन के मोदी ने कहा कि अच्छा पत्रकार थिंकिंग पर्सन होता है। विद्यार्थियों को अध्ययनशील बनकर, लेखन क्षमता प्रभावी बनाकर, सामान्य ज्ञान को बेहतर बनाकर अपने करियर का रास्ता प्रशस्त करना होगा। उन्होंने समाचार पत्र प्रकाशन प्रक्रिया, समाचार पत्र की आंतरिक संरचना, तथा कार्य निष्पादन प्रणाली की जानकारी विद्यार्थियों को दी।

 
विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा ने कहा कि विद्यार्थी यदि अनुशासित रहकर, लक्ष्य निर्धारण के साथ कड़ी मेहनत करें तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि विभाग में मीडिया विशेषज्ञों को आमंत्रित कर विद्यार्थियों के स्किल डेवलपमेंट पर फोकस किया जाएगा।


कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने किया। उन्होंने खबरों की दुनिया में फैक्ट चेकिंग पर विशेष ध्यान देने का परामर्श दिया। आभार प्रदर्शन शोधार्थी प्रिया ने किया। कार्यशाला समन्वयन प्राध्यापक सुनित मुखर्जी तथा डा. नवीन कुमार ने किया। विभाग के शोधार्थी-विद्यार्थी इस कार्यशाला में शामिल हुए।