विद्यार्थियों को दिए संचार एवं जीवन कौशल विकसित करने के टिप्स

विद्यार्थियों को दिए संचार एवं जीवन कौशल विकसित करने के टिप्स

रोहतक, गिरीश सैनी । इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसार) के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा- कॅरियर एम्पावरमेंट विषय पर एक्सपर्ट सेशन का आयोजन किया गया।

प्रतिष्ठित कॉरपोरेट ट्रेनर जसबीर सिंह ने इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को करियर डेवलपमेंट के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराते हुए बेहतर कैरियर निर्माण का मूलमंत्र साझा किया। उन्होंने कहा कि कौशल विकास से ही बेहतर करियर का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को रिज्यूम तथा साक्षात्कार कौशल की महत्ता बारे जानकारी देते हुए अपने कौशल को विकसित करने का आह्वान किया और संचार एवं जीवन कौशल को विकसित करने के टिप्स बताए।

इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने भी इस अवसर पर बेहतर कैरियर निर्माण के लिए विद्यार्थियों को अपनी स्किल्स डेवलप करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. मदनलाल और डा. लक्ष्मी मलोदिया ने कारपोरेट ट्रेनर जसबीर सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इमसॉर के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अमन वशिष्ठ ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।