विद्यार्थियों को दिए साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करने के टिप्स

विद्यार्थियों को दिए साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करने के टिप्स

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों का कौशल निखारने के साथ उन्हें पेशेवर दुनिया के लिए भी तैयार करते हैं।

सेल संयोजिका डॉ. सनी कपूर ने बताया कि इस ड्राइव में 65 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों को अकाउंटेंट, टीचिंग, आईटी आदि विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी दी गई। यश गांधी ने विद्यार्थियों को विभिन्न व्यवसायों की चयन प्रक्रिया से अवगत कराया और साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करने गुर साझा किए।