प्रश्नोत्तरी एवं स्लोगन प्रतियोगिता में टीनू प्रथम, तनु द्वितीय
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित प्रश्नोत्तरी एवं स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रो अनिला बठला तथा वाईआरसी कोऑर्डिनेटर डॉ. शालू जुनेजा ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों से
समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। इस प्रतियोगिता में 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
डॉ. शालू जुनेजा ने बताया कि टीनू ने प्रथम, तनु ने द्वितीय व मंजु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आरती सैनी को सांत्वना पुरस्कार मिला। सभी विजेता विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस दौरान गणपत राय, डॉ. पूजा चावला, डॉ. सीमा गोसाईं, ऋतु लोहान, पवन धींगडा, श्वेता बठला मौजूद रहे।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
