तिलयार आईएचएम और एमडीयू आईएचटीएम होटल शिक्षा में मिलकर करेंगे काम

तिलयार आईएचएम और एमडीयू आईएचटीएम होटल शिक्षा में मिलकर करेंगे काम

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) और तिलियार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) के बीच निकट भविष्य में विभिन्न सहयोगात्मक गतिविधियों पर मिलकर काम करने पर चर्चा हुई है। इसी क्रम में तिलयार आईएचएम के प्राचार्य शंभू नाथ गौतम ने आईएचटीएम का दौरा कर निदेशक प्रो. आशीष दहिया, प्रो. संदीप मलिक तथा अन्य फैकल्टी सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा की।

 

इस दौरान विद्यार्थी उन्मुख गतिविधियों, फैकल्टी एक्सचेंज, गेस्ट लेक्चर, स्किल डेवलपमेंट व इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट इंटरेक्शन जैसे कई संभावित सहयोग क्षेत्रों पर विचार-विमर्श हुआ। दोनों संस्थानों ने इस बात पर सहमति जताई कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनते होटल एवं पर्यटन क्षेत्र में युवाओं को व्यवहारिक और रोजगारोन्मुख शिक्षा देना समय की प्रमुख आवश्यकता है।

 

प्राचार्य शंभू नाथ गौतम ने आईएचटीएम द्वारा शुरू किए गए बीबीए (हॉस्पिटेलिटी एंड सर्विसेज मैनेजमेंट) अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम की सराहना की। उन्होंने आईएचटीएम द्वारा शुरू किए गए इनोवेटिव फूड ट्रक मॉडल तथा उससे संबंधित सर्टिफिकेट कोर्स को भी सराहा। इस दौरान आईएचएम से विकास देशवाल, तरुण हुड्डा सहित डॉ सुमेघ व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।