ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के तीन विद्यार्थी चयनित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से आयोजित टोयो इंक इंडिया प्रा. लि. के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी कार्यक्रम के तीन विद्यार्थियों को चुना गया है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विवि का उद्योग-संरेखित पाठ्यक्रम और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा उद्योगों के अनुरूप सक्षम पेशेवरों को तैयार करने में सहायक है। कुलसचिव डा. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।
सहायक निदेशक प्लेसमेंट डा. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के आदर्श पांडेय, दीपाली गर्ग व गौतम कुमार जे शामिल हैं, जिन्हें 4.25 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज प्रदान किया गया है।
टोयो इंक इंडिया प्रा. लि. की एचआर मैनेजर नेहा चौधरी ने प्री-प्लेसमेंट सत्र में कंपनी के संचालन और प्रमुख व्यावसायिक वर्टिकल के बारे में जानकारी प्रदान की। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि इस ड्राइव में प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के 22 विद्यार्थियों ने बहु-चरणीय चयन प्रक्रिया में भाग लिया, जिसमें प्री-प्लेसमेंट टॉक, समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल थे।