कॉलेज कैडर में सहायक प्रोफेसर पद पर पत्रकारिता विभाग के तीन शोधार्थी चयनित

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा कॉलेज कैडर के लिए सहायक प्रोफेसर पदों पर घोषित परिणाम में एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के तीन शोधार्थी पत्रकारिता विषय में सहायक प्रोफेसर चयनित हुए हैं। ध्यान रहे कि पत्रकारिता विषय में घोषित कुल पांच पदों में से तीन पर एमडीयू के पत्रकारिता विभाग के शोधार्थियों का चयन हुआ है।
विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि शोधार्थी जगरूप सिंह, प्रिया और कुलदीप का चयन एचपीएससी द्वारा कॉलेज कैडर में सहायक प्रोफेसर पद के लिए किया गया है। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. सी. मलिक, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा, प्राध्यापक सुनीत मुखर्जी और डॉ. नवीन कुमार ने चयनित शोधार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।