विधि विभाग में सॉफ्ट स्किल्स पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू

विधि विभाग में सॉफ्ट स्किल्स पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के विधि विभाग में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) के सहयोग से तीन दिवसीय सॉफ्ट स्किल्स वर्कशॉप का शुभारम्भ हुआ। विद्यार्थियों को जीवन एवं पेशेवर सफलता के लिए आवश्यक संवाद-कौशल, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और नेतृत्व क्षमता से सशक्त करने के उद्देश्य से आयोजित यह कार्यशाला 11 सितम्बर को संपन्न होगी।

 

विधि विभाग के प्राध्यापक डॉ. जसवंत सैनी ने उद्घाटन सत्र में स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आज की प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल्स भी उतने ही आवश्यक हैं। सीसीपीसी कोऑर्डिनेटर डॉ. अनुसूया यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों को आत्म-अवलोकन, प्रभावी संचार और नेतृत्व जैसे गुण विकसित करने का अवसर प्रदान करेगी, जो उन्हें भविष्य के पेशेवर जीवन में विशिष्ट बनाएंगे।

 

कार्यशाला के पहले दिन द आर्ट ऑफ कम्युनिकेशन एंड एक्टिव लिस्निंग विषय पर आयोजित सत्र में सॉफ्ट स्किल्स एंड लाइफ स्किल्स विशेषज्ञ मनीषा ने प्रतिभागियों को संवाद की कला और सक्रिय श्रवण के महत्व से अवगत कराया। डॉ. राहुल यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला के दूसरे दिन नेगोशिएशन और कॉन्फ्लिक्ट रेजोल्यूशन पर चर्चा होगी, जबकि अंतिम दिन इमोशनल इंटेलिजेंस और लीडरशिप पर गतिविधियां एवं संवाद सत्र होंगे।