तीन दिवसीय प्रोफेशनल डेवलपमेंट कार्यक्रम शुरू

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलसचिव डा. विजय कुमार ने कहा है कि विवि परिवार का प्रत्येक सदस्य संस्थान की प्रगति और कार्यकुशलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हर कर्मचारी के योगदान का अपना विशेष महत्व है। कुलसचिव डा. विजय कुमार मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र (एमएमटीटीसी) के सौजन्य से विवि में कार्यरत सेवादारों के लिए शुरू हुए तीन दिवसीय प्रोफेशनल डेवलपमेंट कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता एमएमटीटीसी की निदेशिका प्रो. सुनीता रानी ने की।
कुलसचिव ने कहा कि सेवादार भी विवि की रीढ़ हैं, जिनकी सक्रिय भागीदारी और मेहनत से ही विभागों का संचालन सहज रूप से संभव हो पाता है। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल कर्मचारियों की कार्यक्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को भी सशक्त करते हैं।
एमएमटीटीसी की निदेशिका प्रो. सुनीता रानी ने कहा कि शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ-साथ गैर शिक्षक कर्मचारियों की भूमिका विवि के लिए महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम को गैर शिक्षक कर्मचारियों के कौशल विकास के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि प्रशिक्षण के बाद यह कर्मचारी और अधिक विश्वास अपने कार्य कर सकें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 100 सेवादार भाग ले रहे हैं। दस सत्रों के इस आयोजन में विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।
पहले दिन एचएसबी के डीन प्रो. कर्मपाल ने 'विजिटर मैनेजमेंट एंड कम्युनिकेशन इक्विटी' विषय पर प्रतिभागियों को जानकारी दी। दूसरे सत्र में डा. सुखबीर वर्मा ने 'हेल्थ एंड फिटनेस अवेयरनेस' विषय पर जानकारी साझा की।