बीपीएसएमवी में महिला सशक्तिकरण पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 15 मार्च से

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां का इतिहास एवं पुरातत्व विभाग, एशियाटिक सोसाइटी फॉर सोशल साइंस रिसर्च के सहयोग से 15 से 17 मार्च तक महिला सशक्तिकरण पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा।

बीपीएसएमवी में महिला सशक्तिकरण पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 15 मार्च से

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां का इतिहास एवं पुरातत्व विभाग, एशियाटिक सोसाइटी फॉर सोशल साइंस रिसर्च के सहयोग से 15 से 17 मार्च तक महिला सशक्तिकरण पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा।

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की कन्वीनर तथा इतिहास एवं पुरातत्व विभाग की अध्यक्षा डॉ अर्चना मलिक ने बताया कि 'रेनेसांस ऑफ रेसिलिएंसः वीमेन एम्पॉवरिंग दी वर्ल्ड थ्रू एजेस' विषयक इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुदेश करेंगी।

बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर भारत में ईरानी दूतावास के कल्चर काउंसलर डॉ फरीद फरीदसर शामिल होंगे। विशिष्ट वक्ता के रूप में डीयू के राजनीति विज्ञान विभाग की प्रो रेखा सक्सेना तथा डीयू के इतिहास विभाग की प्रो सीमा बावा अपने विचार रखेंगी।

इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के सेक्शनल प्रेसिडेंट के रूप में जामिया मिलिया इस्लामिया से डॉ फिरदौस अजमत सिद्दीकी, जे.एन.यू, दिल्ली से डॉ एस. जीवानंदम तथा जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, दिल्ली से डॉ खुर्शीद आलम शिरकत करेंगे। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खंड-1 स्थित आईक्यूएसी कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।