सांख्यिकी पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 24 दिसंबर से

सांख्यिकी पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 24 दिसंबर से

रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का सांख्यिकी विभाग 24 से 26 दिसंबर तक- स्टैटिसटिक्स, डाटा साइंस एंड रिलायबिलिटी: एक्सप्लोरिंग ट्रेंड्स, मैथेड्स एंड एप्लीकेशन्ज विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा।

सांख्यिकी विभागाध्यक्ष तथा इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के कंवीनर प्रो. एस.सी. मलिक ने बताया कि सातवें कन्वेंशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन फॉर रिलायबिलिटी एंड स्टैटिसटिक्स (आईएआरएस) के संयोजन से इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आईएआरएस की वाइस प्रेजीडेंट प्रो. मुकेन्द्र कादियान इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के को-कंवीनर तथा आईएआरएस के ईसी सदस्य डॉ. नवीन नांदल आयोजन सचिव हैं। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 24 दिसंबर को एमडीयू के राधाकृष्णन सभागार में प्रारंभ होगा।