तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के भूगोल विभाग एवं एसोसिएशन ऑफ पंजाब ज्योग्राफर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एनवायरनमेंट-पॉपुलेशन इंटर लिंकेज: सस्टेनेबल पाथवे फॉर विकसित भारत @2047 बुधवार को संपन्न हुआ।

 

समापन समारोह के मुख्य अतिथि, हरियाणा अंतरिक्ष उपयोग केंद्र, हिसार के निदेशक डॉ. सुल्तान सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भूगोल केवल मानचित्रों और स्थलों का अध्ययन नहीं, बल्कि यह मानव और पर्यावरण के बीच के गहरे संबंधों को समझने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि आज के युग में सतत विकास के लिए भौगोलिक दृष्टिकोण अनिवार्य है।

 

यंग ज्योग्रफेर अवार्ड विजेता यश लोहान ने विभाग की टीम भावना, संगठन क्षमता और समर्पण की सराहना की। समारोह का संचालन प्रो. सुचिता यादव एवं निकिता ने किया। डॉ. राजेश दलाल ने आभार व्यक्त किया।