बीएमयू में तीन दिवसीय फैकल्टी विकास कार्यक्रम संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय बाबा मस्तनाथ विवि में वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से रोजगार कौशल पर आधारित तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को विद्यार्थियों में व्यावसायिक सोच विकसित करने, संचार कौशल, नेतृत्व क्षमता, समस्या समाधान की समझ और आधुनिक उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल सीखने की रणनीतियां साझी की गई।
कुलपति प्रो. एच.एल. वर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हमारे विद्यार्थी सिर्फ डिग्रीधारी न हों, बल्कि अपने ज्ञान और कौशल के बल पर आत्मनिर्भर बनें। हम विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वाधवानी फाउंडेशन की विशेषज्ञ वक्ता शिप्रा थाप्पा ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों में व्यावहारिक कौशल होना अति आवश्यक है।
इस दौरान कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार, कैप्टन वीरेंद्र सिंह, प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. अभिषेक सहित विभिन्न विभागों से चयनित फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे। प्रतिभागियों ने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में व्यावहारिक सत्र, ग्रुप गतिविधियों और केस स्टडी आधारित अभ्यास में भाग लिया। समापन सत्र में उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान के अपने अनुभव भी साझा किए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।