जवाहर नवोदय विद्यालय में तीन दिवसीय संभाग स्तरीय रस्सी कूद प्रतियोगिता संपन्न
करनाल क्लस्टर बना ओवरऑल चैंपियन।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गांव घुसकानी स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय संभाग स्तरीय रस्सी कूद प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों के 71 प्रतिभागियों ने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। ओवरऑल चैंपियन का खिताब करनाल क्लस्टर ने प्राप्त किया, जबकि उदयपुर क्लस्टर द्वितीय एवं जयपुर क्लस्टर तृतीय स्थान पर रहे।
उपायुक्त ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम दिन प्रतिभागियों ने रस्सी कूद का शानदार प्रदर्शन किया, दूसरे दिन सायंकालीन संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें करनाल, जयपुर एवं उदयपुर स्कूलों के प्रतिभागियों ने भव्य प्रस्तुति दी। तीसरे दिन समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में चयनित 18 छात्र एवं 18 छात्राएं आगामी राष्ट्रीय स्तर की रस्सी कूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिंदराण गांव की सरपंच प्रमिला, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक सौरव वर्मा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभा उपस्थित रही। उप-प्राचार्य फिरोज खान ने आभार व्यक्त किया।