जवाहर नवोदय विद्यालय में तीन दिवसीय एटीएल कार्यशाला संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गांव घुसकानी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार एवं तकनीकी कौशल को प्रोत्साहित करना था।
उपायुक्त ने बताया कि कार्यशाला में छात्रों ने विभिन्न विज्ञान व तकनीक आधारित प्रोजेक्ट्स बनाकर अपनी रचनात्मकता और नवाचार क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने ईवीएम मशीन, स्मार्ट लॉकर, कैलकुलेटर, मोबाइल से नियंत्रित स्मार्ट लाइट, दुर्घटना निवारण प्रणाली, बैरियर व काउंटर युक्त स्मार्ट ट्रैफिक लाइट, पल्स एवं हार्ट रेट कैलकुलेटर, स्मार्ट किचन, स्मार्ट एयर डिटेक्टर, गीले और सूखे कचरे को अलग करने वाली वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली, स्मार्ट रडार सिस्टम, स्मार्ट फायर डिटेक्टर, स्मार्ट अंडरपास सिस्टम, फसलों के भंडारण के लिए स्मार्ट रूफ, खेत की सीमा को चिन्हित करने वाला स्मार्ट सेंसर व ब्लूटूथ आधारित ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सहायता प्रणाली आदि प्रमुख प्रोजेक्ट्स बनाए।
प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने छात्रों को नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे प्रयोगात्मक कार्य विद्यार्थियों की वैज्ञानिक दृष्टिकोण को सशक्त बनाते हैं। इस दौरान उप-प्राचार्य फिरोज़ खान सहित गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के शिक्षक मौजूद रहे।