नान परफार्मिंग सरकार है यह, गुड फार नथिंग, लुक गुड: हुड्डा
यह सरकार नान परफार्मिंग सरकार है और गुड फार नथिग है लेकिन गुड लुकिंग है । यह कहना है हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का , जो व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग के निमंत्रण पर मीडिया से रूबरू हो रहे थे । इससे पहले उन्होंने अनाज मंडी का दौरा किया और उसके आधार पर कहा कि किसानों को सरकार पांच सौ रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे । श्री हुड्डा ने कहा कि अनाज मंडियों के दौरे के बाद यह देखा कि फसल का आज न समय पर उठान हो रहा है और न ही पेमेंट हो रही है । हर मंडी में यही हाल है ।
-कमलेश भारतीय
यह सरकार नान परफार्मिंग सरकार है और गुड फार नथिग है लेकिन गुड लुकिंग है । यह कहना है हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का , जो व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग के निमंत्रण पर मीडिया से रूबरू हो रहे थे । इससे पहले उन्होंने अनाज मंडी का दौरा किया और उसके आधार पर कहा कि किसानों को सरकार पांच सौ रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे । हुड्डा ने कहा कि अनाज मंडियों के दौरे के बाद यह देखा कि फसल का आज न समय पर उठान हो रहा है और न ही पेमेंट हो रही है । हर मंडी में यही हाल है ।
इस अवसर पर प्रो सम्पत सिंह ,बी बी बतरा , रामनिवास घोड़ेला, जयप्रकाश , रामभगत शर्मा आदि मौजूद थे । हुड्डा ने कहा कि यह सरकार न कोई मैट्रो रेल लाई, न कोई विश्वविद्यालय बनाया , न स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू की और हिसार दूरदर्शन केंद्र बंद कर दिया ।
राहुल गांधी संबंधी पूछे सवाल के जवाब में कहा कि कानून के चलते वे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन भारत जोड़ो यात्रा से हरियाणा में कांग्रेस का ग्राफ बहुत बढ़ा है । महिला कोच व खेलमंत्री के मामले पर सवाल के जवाब में कहा कि नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिये । जजपा के दिग्विजय चौटाला द्वारा बार बार यह कहे जाने पर कि हम तो काग्रेस को समर्थन दे रहे थे लेकिन गठबंधन किया नहीं । हुड्डा ने कहा कि कोई बातचीत नहीं हुई थी । उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी , भ्रष्टाचार और परिवार पहचान पत्र की बजाय परेशानी पहचान पत्र से लोग बुरी तरह परेशान हैं ! खिलाड़ियों के लिये पदक लाओ , पद पाओ नीति भी खत्म कर दी । इससे पहले श्री हुड्डा पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्रप्रकाश के एक समारोह में फ्लेमिंगो गये थे और वर वधू को आशीर्वाद दिया । इसी तरह योगेश सिहाग और अशोक मंगालीवाला के आवास पर कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात की । लोक निर्माण विश्राम गृह में भी कार्यकर्त्ताओं से मिले । सबसे बाद में वे हिसार दूरदर्शन केंद्र के लिये चलाये जा रहे धरने को संबोधित करने गये । आज का पूरा दिन हिसार के नाम रहा।
Kamlesh Bhartiya 

