तीस दिवसीय टाबर उत्सव संपन्न

तीस दिवसीय टाबर उत्सव संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक में आयोजित 30 दिवसीय टाबर उत्सव का समापन हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी संस्कृति पर बनाई गई मूर्ति शिल्प, क्ले मॉडलिंग, रिलीफ एवं स्कल्पचर ,पेपर क्विलिंग तथा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट आर्ट की प्रदर्शनी लगाई गई।

जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दलजीत सिंह, डीपीसी आशा दहिया, उप जिला शिक्षा अधिकारी रेनू खत्री और जितेंद्र खत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। मॉडल संस्कृति स्कूल की प्राचार्य ओकेश लता व जिला कल्चरल कोऑर्डिनेटर सुनीता अहलावत ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की प्रशंसा की। इस मौके पर बीईओ रोहतक रंजना दलाल, कला प्रवक्ता डॉ अमृता दलाल, पवन कुमार, अजय राणा, हरियाणवी संस्कृति के संरक्षक कार्यकर्ता रघुवेंद्र मलिक और एबीआरसी सुशीला आदि मौजूद रहे।